IBPS Clerk Recruitment 2020-21 Notification released, Exam date: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ग्रुप सी के पदों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। तैयारियों में लगे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी नोटिफिकेशन जारी किया गया है, ऑनलाइन आवेदन कुछ दिन बाद शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर से अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है।
ऐसे चुने जाएंगे कैंडिडेट्स
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बेस पर किया जाएगा। क्लर्क पदों के लिए जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में प्री एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नवंबर में ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्री एग्जाम अगल-अगल तारीखों में कराया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 7, 8, 14 और 21 दिसंबर 2019 को कराया जाएगा। इसके बाद इसका रिजल्ट जनवरी 2020 में जारी कर दिया जाएगा।
संबंधित तारीखें
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। क्लर्क भर्ती 2019 के मेन्स एग्जाम की तारीख भी तय कर ली गई है। मुख्य परीक्षा 19 जनवरी 2020 को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडीडेट का स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही 20 साल से कम और 28 साल के ज्यादा के लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। रिजर्वेशन के अनुसार, अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। 1 सितंबर 2018 से आयु की गणना की जाएगी। क्लर्क भर्ती 2020-21 परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थी http://www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।