IBPS Clerk Prelims Admit Card 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 8 दिसंबर, 2019 तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवेदन पत्र में समान) परीक्षा हॉल में साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जानी है।
IBPS Clerk Prelims Admit Card 2019: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर स्क्रॉल हो रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नये पेज पर IBPS Clerk CRP IX पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: डैशबोर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद एग्जाम सेंटर, टाइमिंग, शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर देखनी होगी। 100 अंकों के लिए बहुविकल्पीय प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षण एक घंटे की अवधि का होगा जिसमें तीन खंड होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को प्रत्येक परीक्षा के साथ-साथ कुल पर न्यूनतम स्कोर करना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।