इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने में अब थोड़ा ही समय बचा है इसलिए हमारी सलाह है कि आप जल्दी अप्लाई करने में ज्यादा समय न लगाएं। बैंक क्लर्क के लगभग 7875 पदों पर नई भर्तियां होनी हैं। इन भर्तियों के लिए ibps.in पर नोटिफिकेशन 12 सितंबर, 2017 को जारी किया गया था और आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर, 2017 है। कॉमन रीक्रूटमेंट एग्जाम VII के तहत क्लर्क पदों के लिए नई भर्तियां की जानी हैं। वहीं भर्तियों के लिए प्रीलिम एग्जाम आगामी दिसंबर और जनवरी महीने में होने का अनुमान है। कॉमन रीक्रूटमेंट टेस्ट ऑनलाइन मेथड से लिया जाएगा। चलिए अब जानतें हैं एप्लीकेशन प्रॉसेस। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में रियायत। SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांगों को 10 साल की रियायत मिलेगी। भर्तियां विभिन्न राज्यों के बैंकों के लिए होनी हैं। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाईट https://www.ibps.in/ पर जाना होगा। होम पेज पर आपको ‘कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ क्लर्क्स इन पार्टिसिपेटिंग ऑर्गेनाईजेशन (CWE CLERKS-VII)’ के नोटिफिकेश पर क्लिक करना होगा। इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट करें। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

क्लर्क पदों पर भर्ती कई बैंको के लिए होनी है। इनमें इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, UCO बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक और कॉमर्स, यूनियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ईसीजीसी, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक, आईडीबीआई बैंक कोई अन्य बैंक या वित्तीय संस्था शामिल हैं। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर, 2017 है। इसके बाद प्रीलिम एग्जाम कॉल लेटर नवंबर 2017 में डाउनलोड हो सकेंगे। फिर ऑनलाइन प्रीलिम एग्जामिनेशन 02, 03 दिसंबर, 2017 और 09, 10 दिसंबर, 2017 को होगी और रिजल्ट भी दिसंबर, 2017 में आने का अनुमान है। आखिर में मेन एग्जाम 21 जनवरी, 2018 को होंगे।