हरियाणा पॉवर यूटिलिटिज ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट-2017 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। गेट के माध्यम से इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPHCL), हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती में 165 पदों पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा और इन पदों को अलग अलग वर्ग के आधार पर बांटा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल के लिए 131 पद, मैकेनिकल पद के लिए 9 पद, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 11 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 4 पद और सिविल के लिए 10 पद आरक्षित है।
भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये पे-स्केल दी जाएगी और उम्मीदवारों की ग्रेड पे 5400 रुपये होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग किया होना आवश्यक है और चार साल के इस कोर्स में 60 फीसदी अंक हासिल करना आवश्यक है और इसमें आरक्षण के आधार पर छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी आवश्यक है। यह आयु 31 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन गेट-2017 के आधार पर ही किया जाएगा।
भर्ती में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और हरियाणा के बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी। यह फीस भारतीय डाक के पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करनी होगी या आप इसके लिए डिमांड ड्राफ्ट भी बनवा सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट http://www.hvpn.org.in, http://www.hpgcl.org.in, http://www.uhbvn.org.in और http://www.dhbvn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट-आउट निकालकर पंचकुला पर भेजना होगा। इन पदो के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 29 जुलाई 2017 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2017 है।