हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) नई भर्तियां करने जा रहा है। जूनियर कोच और डिस्पेंसर पदों पर भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2018 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे। जूनियर कोच पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या नेशनल इंस्टिट्यूशन ऑफ स्पोर्ट्स से संबंधित खेल में डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। 17 से 42 साल की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिस्पेंसर (आयुर्वेदिक) इस पद के लिए आवेदक का 10वीं पास या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Up-Vaidya धारक होना जरूरी है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेदिक फार्मसी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और यह 9 अप्रैल 2018 तक चलेगी। वहीं एप्लिकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2018 है। जूनियर कोच के 117 पदों पर भर्ती होनी है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगा। इसके साथ ही 3600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। वहीं डिस्पेंसर के 13 पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन- लॉगइन करें वेबसाइट https://www.hssc.gov.in पर। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन क्रिएट करें। लॉगइन बन जाने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।