HSSC Recruitment 2018, Haryana Police Constable, SI Recruitment 2018: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 7110 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए दोबारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए एक बार फिर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। HSSC ने अप्रैल महीने में आवेदन आमंत्रित किए थे। जो उम्मीदवार उस समय आवेदन नहीं कर पाए थे वे इस मौके को हाथ से ना जाने दें। पुलिस में नौकरी के इच्छुक, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 7110 सिपाही और सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होनी है। कॉन्स्टेबल के 5000, महिला कॉन्स्टेबल के 1147, इंडिया रिजर्व बटालियन के 500, सब-इंस्पेक्टर के 400 और महिला सब-इंस्पेक्टर के 63 पदों पर भर्ती होगी। कॉन्स्टेबल, महिला कॉन्स्टेबल और इंडिया रिजर्व बटालियन में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का वेतनमान 21700-69100 रुपये होगा। वहीं सब-इंस्पेक्टर और महिला सब-इंस्पेक्टर का प्रतिमाह वतेन 35400-112400 रुपये होगा।
योग्यता: सिपाही, महिला सिपाही और इंडिया रिजर्व बटालियन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं सब-इंस्पेक्टर और महिला सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। आयु सीमा भी निर्धारित है। सिपाही, महिला सिपाही और इंडिया रिजर्व बटालियन पदों पर आवेदन के लिए आयु 18 से 25 वर्ष और सब-इंस्पेक्टर, महिला सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आयु 21-27 वर्ष के बीच होना जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा से आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रियायत नियमानुसार मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.hssc.gov.in पर जाएं। होम पेज में ‘Notification’ सेक्शन में जाएं और वहां से ‘Advertisement’ सेक्शन में जाएं। आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ें। इसके बाद आवेदन करने के लिए ‘Click here for Police Recruitment’ का लिंक सिलेक्ट करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन क्रिएट होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें। आवेदन 16 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।