HSSC Haryana SI, Police Constable Recruitment 2018: Haryana Staff Selection Commission, HSSC ने पुलिस विभाग में भर्तियों की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी हुआ था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई थी जिसे बढ़ाकर अब 2 जुलाई 2018 कर दिया है। चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 7110 Sub Inspector, SI Constable पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर नोटिफिकेशन 16 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। जिन पदों और यूनिट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है उनमें Male Constable (General Duty), Female Constable (General Duty), India Reserve Battalions of Haryana State Male Constable (General Duty), Sub-Inspector (Male) और Sub-Inspector (Female) हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 2 जुलाई है और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 है।
सिपाही के 6647 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें पुरुष के 5000 (अनारक्षित : 2300) और महिला के 1147 (अनारक्षित-528) पदों पर भर्ती होगी। वहीं India Reserve Battalions of Haryana State में कॉन्स्टेबल पुरुष के 500 (अनारक्षित-230) पदों पर भर्ती होनी है। योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं में हिंदी या संस्कृत पढ़ी हो। वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये होगा। आवेदकों के लिए आयुसीमा निर्धारित है और न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
सब-इंस्पेक्टर के कुल 465 पदों पर भर्ती होगी। इनमें Sub-Inspector (Male) के 400 और Sub-Inspector (Female) के 63 पदों पर भर्ती होगी। सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वेतनमान: 35,400 से 1,12,400 रुपये और आवेदन करने के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष नर्धारित की गई है। सिलेक्शन फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट (केटी), स्क्रूटनिंग ऑफ डॉक्यूमेंट्स, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर होगा। कांस्टेबल पद के लिए अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और हरियाणा की महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं हरियाणा के एससी/ बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए 25 रुपये और महिलाओं के लिए यह 13 रुपये है। ।
वहीं सब-इंस्पेक्टर पद के लिए अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये और हरियाणा की महिला अभ्यर्थियों के लिए 75 रुपये है। हरियाणा के एससी/ बीसी वर्ग के पुरुषों को 35 रुपये और महिलाओं को 18 रुपये भरने होंगे। शुल्क का भुगतान ई-चालान या नेटबैंकिंग के माध्यम से एसबीआई की किसी भी शाखा में किया जा सकता है। आवेदन आप hssc.gov.in पर कर सकते हैं।