HSSC Haryana Group D Recruitment 2018: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की बंपर Group-D भर्ती के लिए आवेदन करना का आज आखिरी दिन है। मंगलवार (17 सितंबर) को आवेदन बंद हो जाएंगे। 10वीं पास उम्मीदवार, नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका अपने हाथ से न जाने दें। तो चलिए जानते हैं एक बार फिर से आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 18218 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें से सामान्य वर्ग के 8312 पदों पर भर्ती होगी। वहीं 4245 पद SC वर्ग के लिए, 3345 पद BCA वर्ग के लिए और 2316 पद BCB वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 16900 – 53500 रुपये (Level DL) होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको HSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी पहले से निर्धारित है। सिर्फ 18 से 42 साल के उम्मीदवार ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं हरियाणा निवासी पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये भरने होंगे। इसके अलावा SC/BC पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपये है। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा।