हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। एचपीपीएससी ने उच्च माध्यमिक विभाग में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर 632 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स शामिल है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापक
पदों की संख्या-  632 पद
पे स्केल- 10300 से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये

भर्ती के लिए योग्यता- आवेदक को किसी भी रजिस्टर्ड विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक और कम्प्यूटर/तकनीकि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए या कम्प्यूटर साइंस में एमएससी/एमसीए किया हुआ। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।

आयु सीमा में आरक्षण- भर्ती में आवेदकों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। यह छूट सिर्फ एससी और एसटी वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए हैं और उन्हें 3 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती नें चयनित सभी उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश में ही रहना होगा।

चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों को फीस का भुगतान भी करना होगा। जिसमें जनरल वर्ग वाले लोगों को 400 रुपये जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और बीपीएल जनरल को 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। फीस ई पेमेंट या ई चालान के माध्यम से जमा की जाएगी।

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://www.hp.gov.in पर लॉग ऑन करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2016 है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य में होने वाली सिविल सेवा की नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। हिमाचल प्रदेश आयोग द्वारा आयोजित वन सेवा परीक्षा, एच.पी. न्यायिक सेवा परीक्षा और एच.पी. प्रशासनिक सेवा परीक्षा जैसी विभिन्न लिखित परीक्षा के बारे में आयोग अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करवाता रहता है।