HLL Lifecare Limited ने Staff Nurse, Nursing Trainer और Community Health Officer पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। Staff Nurse के 161, Nursing Trainer के 5 और Community Health Officer के 264 पदों पर भर्ती होनी है। इनका वेतनमान 9500 – 19000 रुपये होगा। Staff Nurse पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का GNM या B.S.C Nursing होना जरूरी है। अन्य दो पदों पर B.Sc Nursing उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Staff Nurse पद पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। वहीं Nursing Trainer और Community Health Officer पद पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 साल है।

आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और ओपन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू 28, 30 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होगा। इंटरव्यू का समय सुबह 9:30 बजे का है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.lifecarehll.com पर कर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने रेज्युमे के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट्स और उनकी फोटोकॉपी भी साथ रखिएगा। इसके अलावा साथ में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो सैलरी स्लिप की कॉपी भी रखें। अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.lifecarehll.com पर।