किस प्रोफेशन में अपना करियर बनाना है ? यह सवाल हमेशा ही युवाओं के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करता है। लोगों के लिए बढ़िया करियर चुनना काफी कन्फ्यूजिंग काम बन जाता है। बहरहाल आपको जीवन में क्या बनना है यह तो सिर्फ आप ही तय करेंगे लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उन कुछ प्रोफेशन्स के बारे में जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं भारत के कुछ चुनिंदा प्रोफेशन्स के बारे में जहां आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।

मैनेजमेंट- इस प्रोफेशन में लोग बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। किसी भी संस्था को चलाने या मैनेज करने के लिए काबिल और टैलेंटिड लोगों की जरूरत होती है। मैनेजमेंट का काम कई चुनौतियों से भरा होता है लेकिन उन चुनौतियों पर खरा उतरने के लिए उन्हें बढ़िया पैकेज मिलते हैं। एक अनुमान के मुताबिक कोई मैनेजर अपने करियर के एंट्री लेवल पर 3 लाख, मध्य लेवल पर 25 लाख और अनुभव हासिल करने तक 80 लाख रुपये सालाना तक कमा सकता है।

इवेस्टमेंट बैंकिंग- इस प्रोफेशन में काम करने वालों को ‘मनी मैन’ भी कहा जाता है। इवेस्टमेंट बैंकर का काम कंपनी की कैपिटल बनाना और सही फाइनैन्शियल एडवाइस देना भी होता है। इस प्रोफेशन में शुरुआत में ही सालाना 12 लाख रुपये का पैकेज मिल सकता है और अनुभव होते-होते कोई 50 लाख तक कमा सकता है।

चार्टर अकाउंटेंट- सीए प्रोफेशन को भारत के सबसे सम्मानित प्रफेशन्स में से एक माना जाता है। इस प्रोफेशन में एंट्री लेवल पर ही 5,50,000 का पैकेज हासिल कर सकता है और एक्सपीरिएंस होते-होते 25,70,000 रुपये तक कमा सकता है।

ऑइल एंड नेचुरल गैस सेक्टर- इस प्रोफेशन में लोग भारी मुनाफा कमा सकते हैं। कोई अनुभवी व्यक्ति इसमें 15 से 20 लाख रुपये तक कमा सकता है।

बिजनेस अनालिस्ट- किसी भी कारोबार का नियमित रूप से अनालिसिस होना या होते रहना जरूरी है। संस्थान अनालिसिस के काम के लिए प्रोफेशनल्स को रखते हैं और उन लोगों को काफी पैसा कमाने का मौका मिलता है।

एवियेशन- इस सेक्टर में आपको कई विकल्प मिलते हैं और सैलरी भी काफी आकर्षक होती है। इसमें आप एवरेज 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। किसी कमर्शियल पाइलेट की सैलरी 20 लाख, हेलीकॉप्टर पाइलेट की 18 लाख और मेंटेनेंस इंजीनियर की सैलरी 9 लाख तक हो सकती है।

मेडिकल- इस पेशे से आप परिचित होंगे और हमें यह दोहराने की जरूरत नहीं कि इसमें आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। प्रोफेशन की शुरुआत में आप 4 लाख से ज्यादा और अनुभवी होने तक 17 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

वकालत- देश मशहूर और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी इस पेशे का बढ़िया उदाहरण हैं। वह एक पेशी के लिए लाखों रुपये तक ले लेते हैं। कई बार तो इस पेशे में वकील, इसलिए जज नहीं बनते ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा बना सकें। एक कॉर्पोरेट वकील एवरेज 6,10,000 रुपये और कोई सीनियर अटॉर्नी एवरेज 9,50,000 रुपये तक कमा सकता है।

मार्केटिंग- यह काम दुनिया के सबसे कठिन प्रोफेशन्स में से एक लेकिन इसमें महारत हासिल करने वालों की चांदी हो जाती है। मार्केटिंग एक आर्ट है और इस पेशे में लोगों की एवरेज सैलरी 1,50,000 से 10,00,000 रुपये या उससे ज्यादा भी हो सकती है।

IT और सॉफ्टवेयर इंजीनियर- इस प्रोफेशन को तो कोई नहीं भूल सकता। यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके बिना कई काम ठप हो जाएंगे। आज संस्थानों में कम्प्यूटर के जरिए ही काम किया जाता है और उन्हें चालू रखने के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की जरूरत हर कंपनी को होती है। इस पेशे में एवरेज सैलरी 3,50,000 से लेकर 15,50,000 लाख रुपये तक हो सकती है।