पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इस प्रक्रिया के माध्यम से 229 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस आदि में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में मांगे गए आवेदन के पद का नाम स्टेनोग्राफर है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 5910 रुपये से 20200 रुपये होगी। वहीं उम्मीदवारों की ग्रेड पे 2800 रुपये होगी। अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स या साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इन पदों के लिए 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जबकि एससी, एसटी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है, इसलिए इस वर्ग के 47 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी के आधार पर किया जाएगा। वहीं इसके लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.sssc.gov.in पर जाना होगा और उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन करना होगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी होगी। इसमें महिला और पुरुष के आधार पर फीस तय की गई है, जिसमें जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये, हरियाणा के एससी,एसटी, बीसी पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। वहीं जनरल वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये और हरियाणा की आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 125 रुपये फीस देनी होगी।

जरुरी तारीख- इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रेल 2017 है। उम्मीदवारों को 20 अप्रेल 2017 तक फीस जमा करनी होगी।