पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। एचएसएससी ने माउंटेड आर्म्ड पुलिस में 54 पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं और भर्ती में आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- कांस्टेबल (पुरुष)
पदों की संख्या- 54 पद
पे-स्केल- 21700 रुपये
योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है और उसे हिंदी या संस्कृत की जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और यह उम्र 1 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा में ही तैनात किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट और स्किल टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू कम पर्सनेलिटी टेस्ट के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये, हरियाणा के रहने वाले एससी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक के ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 16 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 मार्च 2017
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 16 मार्च 2017