हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5532 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे थे और इस भर्ती के लिए 28 फरवरी तक आवेदन करना था, लेकिन अब आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 मार्च तक कांस्टेबल भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जनरल ड्यूटी के लिए निकाली गई है और इन पदों में पुरुष और महिलाओं के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। साथ ही भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास होना आवश्यक है और आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती में 4500 पद पुरुषों के लिए और 1032 पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए पे स्केल 21700 रुपये प्रति महीना होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है और उम्मीदवारों को संस्कृत अथवा हिंदी का ज्ञान भी होना चाहिए। भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को पंजाब में ही काम करना होगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फीस का भुगतान करना होगा और हरियाणा के नागरिक व आरक्षण के आधार पर फीस तय की गई है। जनरल वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये, हरियाणा के रहने वाली जनरल महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये, हरियाणा के रहने वाले एससी, बीसी, सीबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये और इन वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट-बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जाना है। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।