हरियाणा डाक विभाग यानी Haryana Postal Circle ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak, GDS) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Gramin Dak Sevak (GDS) के कुल 682 पदों पर भर्ती होनी है। Gramin Dak Sevak का प्रतिमाह वेतन 10 हजार रुपये है। 682 पदों में से 401 पदों पर सामान्य वर्ग के लिए हैं। वहीं OBC वर्ग के 130 पदों पर; SC वर्ग के 124 पदों पर; PH-HH के 05 पदों पर, PH-OH के 18 और PH-VH के 04 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम सीमा 40 साल है। आवेदन करने के लिए OC/OBC पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं महिला और SC/ST उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन शुल्क आप किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस पर भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.appost.in/gdsonline पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.appost.in/gdsonline पर।

