Haryana HSSC PGT 3,827 Recruitment 2019, (HES) II, Group B services: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (HSSC) ने गुरुवार (8 अगस्त 2019) को बड़ी संख्या में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां विभिन्न विषयों के लिए कुल 3864 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें जनरल की 1902, बीसीबी 173, बीसीए 362, ईड्ब्यू 378 और एससी की 726 सीट शामिल हैं। इस भर्ती की नोटिफिकेशन एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त 2019 से शुरू की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया हरियाणा एजुकेशन सर्विस (HES) II, ग्रुप बी द्वारा आयोजित की जाएगी। आवेदकों का चयन सामाजिक-आर्थिक अनुभव के साथ-साथ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 90 अंकों की परीक्षा में 75 प्रतिशत प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और प्रासंगिक विषय से पूछे जाएंगे। बाकी 25 प्रतिशत सवाल इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल और दूसरे विषयों से पूछे जाएंगे। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जानकारी।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू – 20 अगस्त 2019
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 05 सितंबर 2019
फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 09 सितंबर 2019
एडमिट कार्ड और एग्जाम की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

आवेदन के लिए इतनी फीस: जनरल कैटेगरी के पुरुष आवेदकों को 500 रुपए और महिलाओं को 125 रुपए फीस जमा करनी होगी। वहीं BC/ EWS/ SC कैटेगरी की महिला आवेदकों को 75 रुपए और पुरुष आवेदकों को 125 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा।

इन विषयों के लिए की जाएगी भर्ती: बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, अग्रेंजी, फाइन आर्ट्स, हिंदी, इतिहास, गणित, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन और उर्दू

[bc_video video_id=”6069778752001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

योग्यता और आयु सीमा: 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक उम्र वाले इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार B.Ed और HTET/ HSET Exam पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।