गुजरात अधीनस्थ सेवा सलेक्शन बोर्ड ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार अवसर निकाले हैं। इस भर्ती में वर्क असिस्टेंट पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों पर 600 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में क्लास-3 पदों पर भर्ती की जानी है और यह प्रक्रिया जल्दी ही खत्म हो जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को जल्द ही आवदेन करना होगा। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 19 हजार 950 रुपये तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित डिप्लोमा भी होना आवश्यक है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं और इनके लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती में जिस पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, उन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दो साल का सिविल ड्रोट्स मैन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स किया होना आवश्यक है या सरकार की ओर से अधिकृत संस्थान से आईटीआई किया होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल होना आवश्यक है। साथ ही बोर्ड के तय नियमों के आधार पर आरक्षण के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। यह उम्र 28 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को गुजरात में ही काम करना होगा। अगर उम्मीदवारों के चयन की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस पद के आवेदकों को 100 आवेदन फीस के साथ साथ पोस्टल चार्ज भी देने होंगे और आवेदन फीस 100 रुपये होगी जबकि पोस्टल चार्ज के रुप में 12 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं एससी, एसटी एसईबीसी, दिव्यांग उम्मीदवार और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी। साथ ही फीस का भुगतान कम्प्यूटराइज्ड पोस्ट ऑफिस से करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in या gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 17 मार्च 2017 से 28 मार्च 2017 के बीच किए जा सकते हैं।