गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड(GSSSB) ने ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के लिए भर्ती की घोषणा की है। अगर आप भी इस सेवा में जाना चाहते हैं तो इस महीने की 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जॉब लोकेशन गुजरात में रहेगी। आवेदन कैसे करना है? और उम्मीदवार के लिए किन योग्यताओं का होना जरूरी एक नजर इस पर डालते हैंः
ऑफिस सुपरिंटेंडस के लिए शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री व गुजरात सिविल सर्विसिस क्वासिफिकेशन एंड रिक्रूटमेंट (जनरल) नियम, 1967 ऐक्ट के नियमानुसार कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आयु सीमाः उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 18.11.2017 से की जायेगी।
सिलेक्शन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड(GSSSB) की वेबसाइटों http://www.ojas.gujarat.gov.in व http://www.gsssb.gujarat.gov.पर आवेदन करना होगा। आवेदन 18.11.2017 देर रात 12.00 बजे तक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपये व पोस्ट फीस 12 रूपये के साथ किसी भी कम्यूटराइज्ड ऑफिस से दे सकते हैं। SC, ST, SEBC, PH & Ex-Servicemen को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जा सकते हैं-
https://ojas.gujarat.gov.in/AdvtDetailFiles/GSSSB_201718_143.pdf
https://ojas.gujarat.gov.in/AdvtList.aspx?type=lCxUjNjnTp8%3d