गुजरात पोस्टल सर्किल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर 413 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों को पहले ग्रुप-डी से जाना जाता था और इन उम्मीदवारों की नियुक्ति एडमिनिस्ट्रेटिव/सबऑर्डिनेट पोस्ट ऑफिस में की जाएगी और इनके आधार पर पदों की संख्या भी बांटी गई है। चयनित उम्मीदवारों को सीधी भर्ती के आधार पर रेलवे मेल सर्विस डिविजन आदि में नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- मल्टी टास्किंग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5200 रुपये से 20200 रुपये पे-स्केल दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों की ग्रेड पे 1800 रुपये होगी। वहीं सबऑर्डिनेट पद के लिए 325 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव पद के लिए 88 पद आरक्षित है। अगर आप भी 10वीं पास कर चुके हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी आवश्यक है। वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को गुजरात में रहना होगा।

चयन और आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतना करना होगा। जबकि एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों, महिलाओं और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 अप्रेल 2017