गुजरात मेट्रो में कई पदों पर भर्ती होनी है। गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रो लिंक एक्सप्रेस जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और कई अन्य पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2018 है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जनरल मैनेजर के 3 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 51300-73000 रुपये की सैलरी मिलेगी। वहीं असिस्टेंट मैनेजर के 8 पदों पर भर्ती होनी है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 20600-46500 रुपये का वेतन मिलेगा। चलिए अब जानते हैं आवेदकों के पास किन-किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। आवेदक का संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में BE/B.Tech धारक होना अनिवार्य है।

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जनरल मैनेजर पद के लिए 50 से 65 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बैसिस पर की जाएंगी।नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर http://www.gujaratmetrorail.com पर जाना होगा। आवेदन आपको 31.01.2018 से पहले करना होगा। चलिए अब बताते हैं कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Date Sheet 2018: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओ की डेट शीट जल्द! cbse.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट http://www.gujaratmetrorail.com पर जाएं। अब होम पेज पर मौजूद कैरियर्स सेक्शन में क्लिक करें। यहां आपको “रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन फॉर एपॉइन्टमेंट ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस” के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। अब “अप्लाई ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन लिंक में पूछी गई सभी डीटेल्स जैसे नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यताओं आदि भरें। सभी डीटेल्स भरने के बाद अंत में ‘टर्म्स एंड कंडीशन्स’ को सिलेक्ट कर ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।

CSBC Bihar Police Result 2017: इंतजार खत्म! कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

अधिक जानकारी के लिए देखें भर्ती का नोटिफिकेशन: https://www.gujaratmetrorail.com/wp-content/uploads/2018/01/Recruitment-Notification-for-various-positions-revised-as-on-2.1.18.pdf.