गुजरात हाई कोर्ट नई भर्तियां करने जा रहा है। गुजरात हाई कोर्ट 46 डेप्यूटी सेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती करेगा। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2017 है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस पद के लिए आवेदन करने के लिए किन क्वालिफिकेशन्स का होना जरूरी है। डेप्यूटी सेक्शन ऑफिसर के 46 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से 20 जनरल, एसटी के लिए 19 और SEBC के 7 श्रेणियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस पद के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच हो।

सिलेक्शन कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन एग्जाम, मुख्य लिखित परीक्षा और वाइवा वॉइस टेस्ट के तहत किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। इसके लिए जनरल उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी/ईबीसी/पीएच उम्मीदवारों 250 रुपये चुकाने होंगे। फीस किसी भी एसबीआई ब्रांच पर कैश चालान या फिर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भी की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन आप गुजरात हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hc-ojas.guj.nic.in/ पर कर सकते है। इस पद पर चुने गए उम्मीदवार 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह तक कमा सकेंगे। इसके अलावा ग्रेड पे की बात करें तो वह 4600 रुपये होगा। ध्यान रहे 30 सितंबर से पहले आप आवेदन करना न भूलें। इस तारीख के बाद साइट पर उपलब्ध आवेदन करने का लिंक हटा दिया जाएगा।

ज्यादा जानकारी आप इस लिंक https://hc-ojas.guj.nic.in/AdvtDetailFiles/DySO_Detailed_Advertisement_30082017.pdf पर दिए गए ऐड के जरिए हासिल कर सकते हैं। वहीं सीधे आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://hc-ojas.guj.nic.in/AdvtDetails.aspx?sid=EH8a4Q03ASE=&yr=bJSkplZlA+A=&ano=A2yhHh3dorY=