गुजरात वन विभाग Forest Guard पदों पर भर्ती करने जा रहा है। कुल 334 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Forest Guard पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है जिसके तहत 18 से 33 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप forests.gujarat.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और PST के तहत किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ SEBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त है।

उम्मीदवारों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) भी होगा। इसे पास करने के लिए ST उम्मीदवारों के कद का माप 155cm, सीने का माप- 79 Cms +5 Cm और वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम होना जरूरी है। वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के कद का माप 163cm, सीने का माप- 79 Cms +5 Cm और वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर। वेबसाइट पर आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।