Gujarat Secondary Service Selection Board (GSSSB) ने ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं। कुल 2221 Clerk और Office Assistant पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Clerk के 1992 पदों पर और Office Assistant के 229 पदों पर भर्ती होनी है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की सैलरी 19,950 रुपये होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट या फिर कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा धारक होना जरूरी है। इन पदों के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 33 साल के बीच है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क आप बैंक चालान या नेट बैंकिंग या कार्ड पेमेंट के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन- Clerk और Office Assistant पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.gsssb.gujarat.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से “Clerk & Office Assistant Recruitment Notification” लिंक पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर देख सकते हैं।