डाक विभाग ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 2411 पदों पर होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2018 है। जनरल श्रेणी में 918; OBC श्रेणी में 358; SC श्रेणी में 358; ST श्रेणी में 647 पद और अन्य श्रेणियों में भी भर्तियां होनी हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 3 महीने का कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्तियां मध्य प्रदेश सर्किल के लिए होनी हैं। पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए OC/OBC उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। वहीं महिला और SC/ST उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।

आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in या फिर http://www.appost.in/gdsonline पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19.02.2018 है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://indiapost.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड यूजर हैं तो दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता नहीं। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको अपनी डीटेल्स सब्मिट करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/ पर भी विजिट कर सकते हैं।