तेलंगाना पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 127 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं को 19 दिसंबर 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां आंध्र प्रदेश के पोस्टल सर्किल लिए की जायेंगी। 10वीं पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन पदों के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यताएं चाहिए और अन्य योग्यताओ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
शैक्षणिक योग्ताएंः ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की होनी चाहिए।
आयु सीमाः उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 20.11.2017 से की जायेगी।
आयु सीमा में छूट का प्रावधानः अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 साल की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग(नॉन क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है।
तेलंगाना पोस्टल सर्किल चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों के चयन के लिए 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक निर्णायक होंगे।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in और http://www.appost.in/gdsonline पर form 20.11.2017 से 19.12.2017 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट का लिंक ओपन नहीं होगा।
आवेदन शुल्कः अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को किसी भी मुख्य डाक कार्यालय में 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्मलिखित लिंक पर क्लिक करें।
https://www.appost.in/gdsonline/