गुजरात लोक सेवा आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके 554 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए स्वीकार किए हैं और यह प्रोफेसर आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस विषय के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने 55 फीसदी के साथ कोर्स किया हो। अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट प्रोफेसर
पदों की संख्या- 554 पद
पे स्केल- 15600 रुपये से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 6000 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 55 फीसदी नंबरों के साथ पास की हुई पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा पास की होनी चाहिए।
आयु सीमा- इस भर्ती में 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आयु का निर्धारण 30 नवंबर 2016 के आधार पर तय किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा और जनरल उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस चुकानी होगी।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को गुजरात में ही नियुक्त किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इस पद के लिए योग्य हैं तो आप गुजरात पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://gpsc-ojas.guj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पीएससी की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अप्लाई कर दें।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 15 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2016