गुजरात लोक सेवा आयोग ने हर साल आयोजित की जाने वाली प्रशासनिक सेवा, गुजरात सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 335 उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती में क्लास-1 और क्लास-2 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती में आवेदन करने के प्रक्रिया 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगी, जिसके बीच उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन 335 पदों में 83 पद गुजरात प्रशासनिक सेवा के लिए और 252 पद गुजरात सिविल सेवा पद के लिए आरक्षित हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों की ग्रेड पे 5400 रुपये से 4600 रुपये होगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। वहीं इन पदों के लिए 20 साल से 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 31 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को गुजरात में काम करना होगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और यह फीस चालान, नेट बैंकिंग या कार्ड पेमेंट के माध्यम से जमा की जा सकती है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://gpsc-ojas.guj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको तय समय से पहले आवेदन करना होगा, अन्यथा यह लिंक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और यह फीस चालान, नेट बैंकिंग या कार्ड पेमेंट के माध्यम से जमा की जा सकती है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://gpsc-ojas.guj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको तय समय से पहले आवेदन करना होगा, अन्यथा यह लिंक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
आखिरी तारीख- भर्ती में 15 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017 के बीच ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
वहीं जीपीएससी ने ‘इंस्पेक्टर ऑफ रजिस्ट्रेशन’ पद के लिए भी भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 5 उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा और इसमें ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में 38 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 31 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इस भर्ती में 100 रुपये फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 है।