राजस्थान सरकार ने जूनियर टेक्निकल असिस्टैंट और अकाउंट असिस्टैंट के 117 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। राजस्थान के अलवर व भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर कार्यालय ने जूनियर टेक्निकल असिस्टैंट और अकाउंट असिस्टैंट के लिए आवेदन आमंत्रित कराएं हैं। इनमें 73 पद अलवर में और 44 पद भीलवाड़ा में हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अलवर जिले के लिए 20 नवंबर व भीलवाड़ा जिले के लिये 30नवंबर तक आवेदन करना होगा। इन तारीख के बाद आप आवेदन नहीं कर सकते। चलिए एक नजर डालते हैं आवेदन करने से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातों पर।

शैक्षणिक योग्यताः
जूनियर टेक्निकल असिस्टैंट पद के लिएः किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में B.E या B.Tech ।
अकाउंट असिस्टैंट के लिएः बी.कॉम और कम्प्यूटर का ज्ञान।

आयु सीमाः अलवर के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम 35 साल निर्धारित की गई है।उम्र की गणना 20.11.2017 से की जायेगी। वहीं भीलवाड़ा जिले के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 व अधिकतम आयु 45 साल है। SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल व ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रक्रियाः अलवर के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। वहीं भीलवाड़ा के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों,जाति प्रमाणपत्र की सैल्फ अटैस्टिड फोटोकॉपी को स्पीड पोस्ट के जरिये अलवर के लिए इस पते पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कॉर्डीनेटर एंड चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर डिस्ट्रिक कलेक्टर अलवर, स्कीम No.2, आकाशवाणी भवन के सामने,अलवर,राजस्थान और भीलवाड़ा के लिए District Programme Coordinator & District Collector, भीलवाड़ा,राजस्थान पर भेजें।

आवेदन शुल्कः कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर जायेंः
https://alwar.rajasthan.gov.in/content/dam/doitassets/Alwer/PDF/JTA%20AND%20AAO%20VIGIPTI0001.pdf
https://bhilwara.rajasthan.gov.in/content/dam/doitassets/Bhilwara/Document/CEOZP/Revised_jta-aa.pdf