पंजाब के जिला व सेशन कार्यालय रूपनगर व होशियारपुर ने क्लर्क व स्टेनोग्राफर के 21 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। ये एड हॉक पर रखे जायेंगे। जॉब की लोकेशन पंजाब के ये दोनो जिले रहेंगे। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक हैं तो इस महीने की 15 नवंबर व 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यताओ पर नजर डालते हैंः
शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.ए(B.A) या बी.एस.सी(B.S.C) होना जरूरी है।
आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु 18 साल से 37 साल तक होनी चाहिये। उम्र की गणना 01.11.2017 से की जायेगी।
सिलेक्शन प्रक्रियाः सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार होशियारपुर व रुपनगर के लिए क्रमशः एक सादे पेपर पर बायोडाटा, डॉक्यूमैंट अटैस्टिड हुए और तीन पासपोर्ट साइज के अटैस्टिड फोटो जिला व सेशन कार्यालय होशियारपुर , जिला व सेशन कार्यालय रूपनगर,पंजाब के पते पर भेज दें। रूपनगर जिले के लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर व होशियारपुर के लिए 27 नवंबर है।
आवेदन शुल्कः कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जायेंः
रूपनगर जिले के लिएः https://ecourts.gov.in/sites/default/files/public%20notice_00006_0.pdf
होशियारपुर जिले के लिएः https://ecourts.gov.in/sites/default/files/Image20171031162142-m1.pdf