वन प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय असम सरकार ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें कई लोग नौकरी हासिल कर सकते हैं। असम सरकार ने 710 पदों पर लोगों के आवेदन मांगे हैं, जिसमें जूनियर असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड और कई पद शामिल है। सरकार की ओर से निकाली गई इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इन पदों के अनुसार ही उनकी योग्यता, पे स्केल आदि तय की गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 151
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2200 रुपये
पद का नाम- फॉरेस्ट गार्ड
पदों की संख्या- 525
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2200 रुपये
योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के अनुसार ही उनकी योग्यता भी तय की गई है। इसमें जूनियर असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएट और 6 महीने का कम्प्यूटर कोर्स किया होना जरुरी है, जबकि फॉरेस्ट गार्ड के लिए 10वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 38 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी गई है। आयु 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को असम में ही काम करना होगा।
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए आवेदक को फीस का भुगतान करना होगा, जो कि आरक्षण के आधार पर तय की गई है। इसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी, एमओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के लिए पहले आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा और उसकी हार्ड कॉपी निकालकर गुवाहाटी ऑफिस में भेजना होगा।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी 2017