विमानन कंपनी GoAir ने भारत में अपना विस्तार करने की योजना के संकेत दिए हैं। एयरलाइंस 500 कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है। इनमें पायलटों की भर्ती भी शामिल है। आने वाले कुछ महीनों में बजट क्षेत्र की सेवाएं देने वाली यह कंपनी अपनी एयरक्राफ्ट फ्लीट में विस्तार करेगी और अगले साल तक विदेशों में उड़ान शुरू करने की तैयारी में है। रेडिफ डॉट कॉम ने वाडिया समूह की कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि कंपनी का इरादा है कि अगले साल मार्च तक 26 एयरक्राफ्ट बेड़े में शामिल कर लिए जाएं। अभी कंपनी के पास 21 विमान हैं। एयरलाइन के सीईओ वुल्फगैंग प्रॉक-स्काॅउर ने कहा कि यह योजनाएं लिस्िटंग के लिए हैं और ‘सही वक्त’ आने पर धरातल पर आएंगे। उन्होंने कहा, ”हम अगले साल मार्च तक अपनी फ्लीट में 26 एयरक्राफ्ट का विस्तार करेंगे। हमें विस्तार के लिए तैयार रहना होगा। हर नए एयरक्राफ्ट के लिए 100 की बढ़ोत्तरी (मैनपावर) की जरूरत होगी, इसलिए हम जरूर नियुक्तियां करेंगे।”
इस लिहाज से देखें तो कम से कम 500 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में पायलट्स भी शामिल होंगे। वर्तमान में, GoAir के पास 2,300 कर्मचारी हैं। GoAir के पास 21 एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें ए320नियॉस भी शामिल हैं- जो कि ज्यादा ईंधन कुशल है। सामान्य तौर पर एक एयरबस 320 विमान को चलाने के लिए अधिकतम 14 पायलटों की जरूरत होती है, इसके अलावा सात कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर्स भी विमान में तैनात रहते हैं। नवंबर, 2005 में लॉन्च हुई GoAir एयरलाइंस 21 शहरों में दिन भर की 100 व सप्ताह की 750 उड़ानों का संचालन कर घरेलू विमान सेवा देती है।