गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) बड़े पैमाने पर कई पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। इनमें जूनियर फोरमैन/ओवरमैन(सहायक), ट्रेनी माइनिंग इंजीनियर और कई अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2017 है। आपको बताते हैं भर्तियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी। सहायक के 22 पदों के लिए भर्ती होनी है। भर्ती 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 38090 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी। आवेदक का माइनिंग डिप्लोमा में न्यूनतम 55 फीसद मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसके पास DGMS ओवरमैन/फोरमैन का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदक की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के जरिए होगा।

आवेदन करने के लिए ऐप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। 200 रुपये की ऐप्लीकेशन फीस, डिमांड ड्राफ्ट के जरिए देनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी (SC, ST & SEBC) के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। अब बताते हैं कैसे आप आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए GMDC के i recruitment पोर्टल पर 20/9/2017 से पहले आपको सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टिड कॉपी जमा कराना जरूरी है। दस्तावेज में आपको स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट/एज प्रूफ/रिसर्वड कास्ट सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके अलावा सेकेंड्री स्कूल की मार्कशीट और डिप्लोमा की मार्कशीट और फाइनल सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.gmdcltd.com/downloads/Post-2-Jr-Overman-Sahayak-04092017.pdf पर भी जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधे www.gmdcltd.com पर जाएं। वहीं ट्रेनी माइनिंग इंजीनियर और कई अन्य पदों के लिए भी भर्ती होनी है, जिनके बारे में जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।