अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फेडेरल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और यह पद स्केल-1 के हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में बैंक ने पीओ पद के लिए जो आवेदन मांगे हैं, उनके लिए अभी पदों की संख्या तय नहीं की गई है। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है। साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को कई कैटेगरी में छूट दी जाएगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं और इन पद के लिए एलिजिबिल हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं और इन पदों के लिए पे स्केल 23700 रुपये से 42020 रुपये तय की गई है। वहीं पदों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए और यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
योग्यता- इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होनी आवश्यक है। या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की होनी जरुरी है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और निजी इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.federalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस- भर्ती में जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान मास्टर या वीजा के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
जरुरी तारीखें- बैंक ने 18 फरवरी 2017 से इसके लिए आवेदन लेना शुरू कर दिए हैं और 28 फरवरी 2017 तक इनके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं इस भर्ती के लिए एप्टीट्यूड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2017 को किया जा सकता है।