EPFO SSA Admit Card 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। भर्ती परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in पर जारी किए जाएंगे तथा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
EPFO SSA Admit Card 2019 ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड ’लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए दो चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी तथा इसे सिर्फ पास करना अनिवार्य होगा। मेन्स परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को टीए, डीए, एचआरए और अन्य सहित भत्ते के अलावा 44,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।