जिला न्यायालय सोनीपत में चपरासी पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदावर आवेदन करने में देर न लगाएं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2018 है। भर्तियां कुल 7 पदों पर होनी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास माध्यमिक स्तरीय शिक्षा और हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जो 18 से 42 वर्ष की है। जॉब लोकेशन सोनीपत, हरियाणा होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी। आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ एटेस्डिट कॉपी भी भेजने होगी।
CSBC, Bihar Police Result 2017 Date: तो क्या इस दिन जारी होंगे सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे?
फॉर्म के साथ अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आपको सोनीपत जिला न्यायालय पर भेजनी होगी। ध्यान रहे आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म 22.01.2018 से पहले भेजना होगा। भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, अगर संभव हो तो उम्मीदवार अपना मोबाइल/कॉन्टैक्ट नंबर और ई-मेल एड्रेस भी एप्लीकेशन में दर्ज करें। इसके अलावा इंटरव्यू की तारीख जानने के लिए उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे जिला न्यायालय की वेबसाइट ट्रैक करते रहें। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार 3 फरवरी 2018 को वेबसाइट जरूर चेक करें। किसी भी उम्मीदवार को अलग से कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर 2017 में जारी किया गया था। तब सिर्फ 4 पदों पर भर्ती होनी थी जिसे बढ़ाकर अब 7 कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं उन्होंने दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं। उनकी पुरानी एप्लीकेशन्स वैध मानी जाएंगी और उन पर विचार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देखें अधिसूचना: https://ecourts.gov.in/sites/default/files/Notice_12.pdf.