DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ने विभिन्न नॉन टीचिंग पर भर्ती निकाली है। इसके तहत लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट svc.ac.in के माध्य से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2022 है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 50 पदों को भरा जाएगा। इसमें लैबोरेट्री अटेंडेंट के 33 पद, लैबोरेट्री असिस्टेंट के 03 पद, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 7 पद, जूनियर असिस्टेंट के 02 पद, असिस्टेंट का 01 पद, सीनियर असिस्टेंट का 01 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट का 01 पद, लाइब्रेरियन का 01 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का 01 पद शामिल है।
नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कितनी होनी चाहिए उम्र
लैबोरेट्री अटेंडेंट- 30 वर्ष
लैबोरेट्री असिस्टेंट- 30
लाइब्रेरी अटेंडेंट- 30
जूनियर असिस्टेंट- 27
असिस्टेंट- 30
सीनियर असिस्टेंट- 30
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 35