DSSSB Tier 1 admit card 2019 Released: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा टीयर-1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने डीएसएसएसबी वेरियस पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, वे अब डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही टीयर-1 की भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान किया गया है। पोस्ट कोड 104/14, 117/14, 29/12, 37/12, 39/12, 62/12, 71/12 की टीयर-1 भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी।
इन पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए हैं एडमिट कार्ड: क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर स्काउटर और ऑटो साइकिल मैकेनिक, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, असिस्टेंट डायरेक्टर (हॉर्टिकल्चर), असिस्टेंट कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर्स, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर्स, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, स्टोर-कीपर और ड्राइवर (पुरुष)
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: 12 अक्टूबर को होने वाली टीयर-1 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें। यहां ‘DOWNLOAD ADMIT CARD FOR OFFLINE EXAMINATION DATED 12.10.2019 FOR THE POST CODES 104/14, 117/14, 29/12, 37/12, 39/12, 62/12, 71/12’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। अब पेज के नीचे, चेकबॉक्स पर क्लिक करें, जहां फर्स्ट टीयर लिखा होगा। अब एक लॉगिन डायलॉग बॉक्स खुलेगा, आप एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद जनरेट ई-एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
बता दें कि डीएसएसएसबी ने इन पदों के अलावा भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हुई है। जिनमें से कई भर्ती के लिए एग्जाम डेट की घोषणा और एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। इनमें पोस्ट कोड 2/17 GRADE IV (DASS) के एग्जाम 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे, जबकि 21/18 STENOGRAPHER GRADE-III और 2/17 GRADE IV (DASS) के एग्जाम 04 अक्टूबर को भी आयोजित किया जाना है। पोस्ट कोड DEO 41/15 के एग्जाम 05.10.2019 को होंगे, पोस्ट कोड 103/14, 109/14, 126/14, 28/12, 36/12, 51/12 और 57/15 के एग्जाम 06.10.2019 को होंगे।