दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। 835 ग्रेड-II पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2017 से शुरू होगी और आखिरी तारीख 21 नवंबर, 2017 है। भर्तियां फार्मासिस्ट, लीगल असिस्टेंट, असिस्टें सुप्रीटेंडेंट (जेल), वार्डन (जेल) और की अन्य पदों पर होनी है। चलिए अब बताते हैं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड II पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट्स/कॉमर्स/साइन्स या कृषि में डिग्री धारक होना अनिवार्य है।
फार्मासिस्ट के लिए 12वीं पास (साइन्स स्ट्रीम) और होम्योपैथी फार्मेसी में सरकारी संस्थान से न्यूनतम 2 साल का डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है।
लीगल असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या कानून की पढ़ाई में स्नातक
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक
मेट्रन- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास

आयु सीमा- आवेदकों के लिए न्यूनतम उम्र 20 सावल
ग्रेड II- 20 से 32 साल
फार्मासिस्ट- अधिकमम 27 साल
लीगल असिस्टेंट- अधिकतम 30 साल
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट और मेट्रन- अधिकतम 27 साल

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस SBI e-pay के जरिए देनी होगी। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट http://www.dsssbonline.nic.in पर 01.11.2017 से 21.11.2017 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 2 टीयर परीक्षा के तहत होगा। टीयर 1 परीक्षा शॉर्टलिस्टिंग के लिए होगी वहीं टीयर II में हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर सिलेक्शन होगा।वहीं ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं- https://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/0fa71a004316e21d98c3fe79527d2446/Advt.+No.+03-17.pdf?MOD=AJPERES&lmod=-353980737