Defence Research and Development Organization, (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 150 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां Graduate Apprentice Trainees, Diploma Apprentice Trainee और ITI Apprentice Trainees पदों होनी है। Graduate Apprentice Trainees के 90, Diploma Apprentice Trainee के 30 और ITI Apprentice Trainees के भी 30 पदों पर भर्ती होनी है। Graduate Apprentice Trainees पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का B.E/B.Tech. धारक होना अनिवार्य है। Diploma Apprentice Trainee के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। वहीं ITI Apprentice Trainees के लिए 10वीं पास और वोकेशनल कोर्स सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। सिर्फ 18 से 27 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा नियम से SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल, OBC उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की रियायत मिलेगी। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। इंटरव्यू/लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट DRDO वेबसाइट पर 18 सितंबर को जारी करेगा। ITI apprenticeship की इंटरव्यू/लिखित परीक्षा की तारीख 25 सितंबर को जारी की जाएगी। वहीं Diploma apprenticeship के इंटरव्यू/लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान 26 सितंबर 2018 को होगा। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस की लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा। ऑनलाइन आवेदन आप DRDO की वेबसाइट rac.gov.in पर कर सकते हैं।