Defence Research and Development Organization, (DRDO) ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर लाई है। DRDO Senior Technical Assistant ‘B’ (STA ‘B’) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां कुल 494 पदों पर की जाएंगी। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। Senior Technical Assistant ‘B’ के विभिन्न विषयों के लिए भर्तियां की जाएंगी। इनमें Agriculture, Automobile Engineering, Botany, Chemical Engineering, Civil Engineering, Computer Science और अन्य कई क्षेत्रों के लिए नियुक्तियां होनी है। कुल 494 पदों में से सामान्य वर्ग के 260, OBC के 130, SC के 68 और ST के 36 पदों पर नियुक्ति होगी।

चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 50 हजार रुपये (लेवल 6) होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का अपने क्षेत्र (इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल्स, टेलिकॉम आदि) में ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी आप DRDO की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।

सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त है। आवेदन आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। इच्छु और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.drdo.gov.in पर कर सकते हैं। लॉगइन करें वेबसाइट पर। होम पेज से ‘DRDO RECRUITMENT [CEPTAM NOTICE BOARD]’ लिंक सिलेक्ट करें। ‘CEPTAM09/STA-B’ के ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें। आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।