दुनिया भर में लोग तरह-तरह की नौकरियां करते हैं। लेकिन कुछ जगहों पर कुछ ऐसी नौकरियां हैं जिनके बारे में जानकर आप चौक जाएंगे। इस नौकरी में आपको ऐसे-ऐसे काम करने पड़ेंगे जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा।
-फिनलैंड में स्थित एक होटल एक स्टाफ की नियुक्ति रात भर सोने के लिए करता है। जी हां, होटल के द्वारा नियुक्त किये गये स्टाफ को हर रात होटल के अलग-अलग कमरों में लगाए गए बिस्तर पर सोना होता है। अगले दिन यह स्टाफ एक रिव्यू लिखकर यह बताता है कि यह बिस्तर सोने के लिए कितन आरामदेह है।
– अगर किसी को पूरे दिन टीवी देखने के लिए पैसे मिलें तो इस काम से कौन इनकार कर सकता है। नेटफ्लिक्स अपने यहां एक ऐसे कर्मचारी की नियुक्ति करता है जो पूरे दिन नेटफ्लिक्स पर आने वाले कंटेंट को गहराई से देखता है। इस स्टाफ का काम है नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों को ऑन एयर होने से पहले देखना। इस स्टाफ की जिम्मेदारी होती है कि यह सभी कार्यक्रमों को देख कर यह सनुश्चित करे सभी कार्यक्रम में सही टैग दिये गये हैं।
– जापान में एक वैकेंसी निकलती है जिसके लिए नियुक्त होने वाले शख्स की ड्यूटी होती है की वो ट्रेन में लोगों को धक्का दे। दरअसल यहां ट्रेन में भीड़ खचाखच हो जाती है जिसकी वजह से ट्रेन के दरवाजे कई बार बंद नहीं होते। उस वक्त इस शख्स की ड्यूटी होती है कि वो लोगों को बाहर से धक्का देकर ट्रेन के दरवाजे बंद होने में मदद करे।
– यूके में एक शख्स का काम है सूखते हुए पेंट को देखना और इसके लिए उसे पैसे भी मिलते हैं। दरअसल इस शख्स का काम है कार्डबोर्ड के पेंटिग शीट्स पर लगे पेट को देखकर यह पता लगाना कि यह कितने समय में पूरी तरह सूखता है और सूखने के बाद इसके रंग में क्या बदलाव आते हैं।
-कुत्तों के खाने से पहले उनका खाना टेस्ट कर बताना भी एक जॉब है। डॉग फूड टेस्टर जॉब करने वाले लोगों को कुत्तों के लिए बनाए जाने वाले नए फूड प्रोडक्ट्स को चख कर बताना होता है इसका स्वाद कैसा है। इसमें हड्डियां, Tinned Meat, और बिस्कुट शामिल हैं।
-सांपों का जहर इकठ्ठा करना एक ऐसा जॉब है जो निश्चित तौर से कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। इस नौकरी को करने वाले लोगों को खतरनाक जहरीले सांपों का जहर एक जार में इकठ्ठा करना होता है। इस जहर का इस्तेमाल जरूरी दवाइयां बनाने में किया जाता है।