दिल्ली मेट्रो में कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने 1896 असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर और कई अन्य पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2018 तक जारी रहेगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों की बात करें तो इनमें लीगल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, फायर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट और कई अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं इन भर्तियों के बारे में।
असिस्टेंट मैनेजर के 141, जूनियर इंजीनियर के 645 और मेंटेनर के 1058 पदों पर भर्ती होनी है। पे-स्केल की बात करें तो यह असिस्टेंट मैनेजर के लिए 20600-46500 रुपये; जूनियर इंजीनियर के लिए 14000-26950 रुपये और मेंटेनर के लिए 10170-18500 रुपये होगा। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं। असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदक का GATE क्वॉलिफाइड होना जरूरी है। वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और मेंटेनर के लिए संबंधित ट्रेड में ITI (NCVT/SCVT) अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) (दो पेपर), ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी और OBC उम्मीदवारों को 500 और SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये भरने होंगे। फीस आप ऑनलाइन बैंकिंग माध्यमों से भर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.delhimetrorail.com पर कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर कैरियर्स सेक्शन के टैब पर क्लिक करें। नई विंडो में आपको विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के विकल्प नजर आएंगे। आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया फॉलो करें।