दिल्ली सरकार शिक्षक पदों पर भर्ती करने जा रही है। भर्तियां टीजीटी और प्राथमिक शिक्षक पदों पर होनी है। कुल 636 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 115 प्राथमिक शिक्षक और 521 TGT पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2019 है। टीजीटी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट और B.Ed क्वॉलिफाइड होना अनिवार्य है। वहीं प्राइमरी टीचर के लिए 12वीं पास और बीटीसी क्वॉलिफाइड उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक का प्रतिमाह वेतनमान 35420 रुपये और टीजीटी का 38100 रुपये होगा। टीजीटी पद पर आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल और महिला उम्मीदवारों के लिए 35 साल निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको http://www.edudel.nic.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। इसके बाद टीजीटी या प्राइमरी टीचर, आप जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उसके एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। डिटेल्स सबमिट कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। अधिक जानकारी या भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए विजिट करें http://www.edudel.nic.in पर।

[bc_video video_id=”5986752986001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]