Dena Bank ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट और चौकीदार/माली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रेजुएट्स से लेकर 7वीं-10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां मौका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं। ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का BSW/BA/B.Com धारक होना अनिवार्य है। वहीं अटेंडेंट के लिए यह 10वीं पास और और चौकीदार/माली के लिए 7वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 22 से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। कुल पांच पदों पर भर्ती होनी है जिनमें ऑफिस असिस्टेंट के दो, अटेंडेंट का एक और चौकीदार/माली के दो पद हैं। ऑफिस असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार का वेतन 20000 रुपये होगा। वहीं अटेंडेंट का वेतन 120 हजार रुपये और चौकीदार/माली का वेतन 8 हजार रुपये होगा।
आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भरना होगा। SC/ST/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क आप डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भर सकते हैं। जॉब लोकेशन भिलाई, छत्तीसगढ़ होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना होगा: जोनल अधिकारी, फर्स्ट फ्लोर, जोनल मार्केट, सेक्टर-10, भिलाई, छत्तीसगढ़-490006। ध्यान रहे आवेदन आपको 06.04.2018 से पहले करना होगा। फॉर्म के साथ आपको संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो और DD भी जमा कराना होगा।