दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (Civilian) पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां बड़े पैमाने पर होनी है। 707 एमटीएस पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 16 जनवरी 2018 है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18000-56900 रुपये का वेतन मिलेगा। 10वीं पास उम्मीदावरों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। तो चलिए अब और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। एमटीएस के 707 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और आईटीआई पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.delhipolicerecruitment.nic.in या फिर http://www.delhipolice.nic.in पर कर सकते हैं।
निम्नलिखित पदों पर होगी भर्ती:
कुक: 253
जल वाहक: 54 पद
सफी कर्मचरी: 237 पद
मोची (मोबिलर): 14 पद
धोबी (वॉशमैन): 68 पद
दर्जी: 16 पद
दफ्तर: 03
माली: 16 पद
नाई: 39 पद
बढ़ई: 07 पद
अधिक जानकारी के लिए आप इस नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं: https://recuitmentdp.org/Pdf/Detailed_AD_MTS.pdf
सीधा आवेदन करने के लिए लॉगइन करें इस लिंक पर: https://recuitmentdp.org/