दिल्ली हाई कोर्ट 35 पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2018 है। नौकरी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएट्से के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं भर्तियों के बारे में। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.delhihighcourt.nic.in पर कर सकते हैं। Personal Assistant (Group B) पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल 7 पर आधारित होगा। शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड में 100 WPM और टाइपिंग स्पीड 40 WPM होना भी जरूरी है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 27 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ PH उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग, शॉर्टहैंड और इंटरव्यू के आधार पर होगा। पदों पर आवेदन करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लॉगइन करें http://www.delhihighcourt.nic.in पर।