दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर ग्रेजुएट्स को नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर दे रही है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए आपको des.delhigovt.nic.in पर विजिट करना होगा। कुल 7000 फील्ड सर्वेयर पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही इंग्लिश टाइपिंग और बोलने में कुशल होना भी अनिवार्य है। वेतनमान की बात करें तो एक फील्ड सर्वेयर को हर एक एंट्री के लिए 25 रुपये मिलते हैं। दिन में एक सर्वेयर 50 से 60 एंट्रीज तक कर सकता है।
सर्वेयर को उसका वेतन ECS के जरिए उनके बैंक खातों में फील्ड का काम पूरा हो जाने पर मिलेगा। एक दिन में सर्वेयर 1200 से 1500 रुपये तक कमा सकता है। भर्तियां शॉर्ट टर्म बेसिस पर होनी हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे वह ई-शेड्यूल पर एंट्री फाईल करेगा। आवेदक के पास स्मार्ट फोन में इंग्लिश टाइपिंग की योग्यता होना अनिवार्य है। चलिए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया।
आवेदन करने के लिए des.delhigovt.nic.in पर जाएं। ‘लेटेस्ट अप्डेट्स’ सेक्शन में जाएं। यहां से ‘Apply online for Field Surveyor’ लिंक सिलेक्ट करें। आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ें। अब ‘Online Application Link’ पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 है। डाटा इकट्ठा करने का काम अक्टूबर से नवंबर 2018 तक चलेगा।