इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) जल्द ही PO प्रीलिम एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड/कॉल लेटर अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड/कॉल लेटर्स आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकेंगे। IBPS PO प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें IBPS PO प्रीलिम एग्जाम 2017 आगामी 7 अक्टूबर से शुरू होंगे। अमूमन एडमिट कार्ड/कॉल लेटर परीक्षा से 10-15 दिन पहले ही जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में अनुमान है कि एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बीते हफ्ते आईबीपीएस द्वारा प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर जारी किए थे जो 23 सितंबर से शुरू होनी है।
गौरतलब है आईबीपीएस 3567 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां तीन चरण में होने वाली परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होंगी। पहले प्रीलिम परीक्षा होगी, जिसमें क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा देंगे और फिर पर्सनल इंटरव्यू होगा। प्रीलिम परीक्षा सिर्फ क्वॉलिफाई करने के लिए होगी और उसके मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। वहीं टाईम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एडमिट कार्ड/कॉल लेटर 23 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को हमारी सलाह है कि वह लगातार वेबसाइट चेक करते रहें ताकि समय रहते अपने एडमिट कार्ड हासिल कर सकें। IBPS अमूमन परीक्षा से 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी करता है।
एडमिट कार्ड जारी होने पर आप उसे इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। वहां पर आपको “download call letter (admit card) for PO/MT-VII preliminary exam” का एक नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नया वेबपेज खुलेगा। वहां पर अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें। लॉग इन करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।