Central Teacher Eligibility Test (CTET), सीटेट दिसंबर 2019 के लिए आवेदन करने का आज (30 सितंबर) आखिरी दिन है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इसके आवेदन की आखिरी तारीख को पहले 18 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया था इसके बाद एक बार फिर 25 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दिया था। इसके साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख को भी 23 सितंबर से बढ़ाकर 3 अक्टूबर कर दिया गया था। एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट्स 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकेंगे।

CTET स्कूल में टीचर की भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। हालांकि, CTET पास करने का यह मतलब नहीं है कि एक उम्मीदवार को शिक्षक के रूप में भर्ती किया जाएगा। CTET 2019 परीक्षा 8 दिसंबर 2019 को होगी। उम्मीदवारों को विशेष रूप से नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, दिव्यांग कैटेगरी, पेपर ऑप्टेड (अर्थात पेपर I या CTET – DECEMBER-2019 या पेपर II), पेपर II के लिए विषय, केंद्र की पहली पसंद, भाषा I और / या II ऑप्ट करना, पता और संस्थान / कॉलेज / विश्वविद्यालय का नाम जहां से उसने अपना बीएड डिग्री / डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन आदि प्राप्त किया है, में सुधार करने की अनुमति होगी।

CTET के एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। यह OMR आधारित एग्जाम होगा। परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है – पेपर I उन लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, और पेपर II उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। दोनों पेपरों में 150 सवाल होंगे। पेपर I का डिफिकल्टी लेवल सेकंडरी स्टेज का होगा और पेपर II का डिफिकल्टी लेवल सीनियर सेकंडरी लेवल का होगा।