कमिश्नरेट, ट्राइबल डवलपमेंट डिपार्टमेंट (एसटीडी) टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। सीटीडी ने 402 विद्यालय सहायक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और यह टीचर गणित और विज्ञान विषय के लिए मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन और बीएड और टीईटी परीक्षा पास की होनी चाहिए। वहीं भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार छूट दी गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- विद्यालय सहायक
पदों की संख्या- 402
पे स्केल- 7100 रुपये मात्र

योग्यता- अगर आप भी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स आदि में बीएससी की होने चाहिए और बीएड के साथ टीईटी भी पास किया होना चाहिए। अगर आपने ये कोर्स कर रखें हैं तो आप भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 10 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को गुजरात में ही काम करना होगा।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 जनवरी 2017

बता दें कि सीटीडी गुजरात के आदिवासी विकास विभाग के अधीन काम करता है। यह आदिवासी जनसंख्या से लेकर आदिवासियों से जुड़ी जनसंख्या उपलब्ध करता है और उनके उत्थान के लिए काम करता है। साथ ही यह विभाग समय समय पर उनके विकास के लिए कई भर्तियां भी निकालता है और उसने लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा करवाकर नतीजे भी घोषित करता है।